जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस की वेटिंग कम करने के लिये उठाया यह कदम

जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस को लेकर रेलवे ने अपडेट जारी किया है। इस एक्सप्रेस ट्रेन में अब पहले से ज्यादा पैसेंजर सफर कर सकेंगे। 


भोपाल और जयपुर के बीच चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन में वेटिंग लंबी है। इसे देखते हुये रेलवे ने इस एक्सप्रेस ट्रेन में सैकेंड क्लास स्लीपर का एक कोच अतिरिक्त लगाने की घोषणा की है। इस एक डिब्बे की बढ़ोतरी से यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 29.11.19 व 30.11.19 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।  इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, अजमेर, चित्तोडगढ, रतलाम, उज्जैन एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।