भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस की वेटिंग को कम करने के लिये रेलवे ने नई ट्रेन संचालन की घोषणा की है।
जयपुर। जोधपुर में भगत की कोठी और बांद्रा टर्मिनस के बीच नई रेल सेवा का संचालन होगा। ये ट्रेन वाया भीलड़ी, जालौर, समदड़ी होकर चलेगी। यह निर्णय इस एक्सप्रेस में वेटिंग को कम करने के लिये किया गया है।
गाडी संख्या 14817, भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 1 दिसंबर से से भगत की कोठी से प्रत्येक बुधवार व रविवार को 15.15 बजे रवाना होगी। ये गुरुवार व सोमवार को 11.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
गाडी संख्या 14818, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा 2 दिसंबर से बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को 13.05 बजे रवाना होगी। शुक्रवार व मंगलवार को 08.20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी